- पुलिस टीम पर हमला करने वाले भेजे गए 8 लोग जेल
- पुलिस पर पथराव के बाद माधोपुर मीरा छपरा में पसरा सन्नाटा
✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
बड़हरिया थाना क्षेत्र के मीरा छपरा (कसाई टोला) में शुक्रवार की रात पुलिस वाहन पर हमला करने के मामले में पीएसआइ दुर्गा कुमारी के आवेदन पर थाने में 35 नामजद तथा 115 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है।इसमें पुलिस एक महिला समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।गिरफ्तार लोगों में माधोपुर मीरा छपरा निवासीअब्दुल मन्नान,मो.हनान, अजीमा खातून,मो.अजीम उल्लाह,रजाउद्दीन,सोहराब आलम,सलाउद्दीन,जलालुद्दीन कुरैशी शामिल हैं।पीएसआइ ने आरोप लगाया है कि वह पुलिस बल के साथ शुक्रवार की रात गश्त पर थी तभी बड़हरिया-गोपालगंज मुख्य मार्ग पर माधोपुर मीरा छपरा के समीप एक संदिग्ध अवस्था में पिकअप दिखाई दिया। पिकअप पर पशु व शराब होने की आशंका होने पर उसका पीछा की तो दर्जनों शरारती तत्व ईंट-पत्थर से पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिए। इस दौरान शरारती तत्वों ने चालक अरविंद कुमार की गाड़ी से खींचकर मारपीट कर घायल कर दिया तथा पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।
बाद में चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां चालक का इलाज चल रहा है। इस घटना को लेकर जिला के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 115 अज्ञात तथा 35 नामजद प्राथमिकी कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।यहां बताते चलें कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर मीरा छपरा गांव में शुक्रवार की रात शरारती तत्वों ने छापेमारी के दौरान पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया।इस घटना में पीएसआइ दुर्गा कुमारी तथा चालक अरविंद कुमार घायल हो गए थे। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पीएसआइ को हल्की चोट होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर भेज दिया गया जबकि चालक की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर ली है। वहीं गिरफ्तारी से डर से लोग घर छोड़कर फरार हैं। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।