कोविड-19 उल्लंघन मामले में कराई गई है प्राथमिकी
परवेज़ अख्तर/सिवान:
बुधवार को नामांकन के दिन प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा भीड़ लगाना पांच प्रत्याशियों के लिए महंगा पड़ा। मामले में कोरोना के दौरान शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज की गई है। अंचल अधिकारी सिवान सदर ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सीडी सहित आवेदन दिया है। उन्होंने दारौंदा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, सदर विधानसभा से द प्लूरल्स पार्टी प्रत्याशी डॉ. रामेश्वर सिंह, जीरादेई विधानसभा से बसपा प्रत्याशी राहुल द्रविड, बड़हरिया विधानसभा से एलजेपी प्रत्याशी वंदना सिंह कुशवाहा व सदर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी गणेश साह को आरोपित किया है।
उन्होंने ने अपने आवेदन में कहा है कि बुधवार को नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशियों द्वारा जुलूस एवं रैली निकाल कर कोविड-19 के नियम एवं कानून का उल्लंघन किया। शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया गया।बता दें कि मंगलवार को भी कोविड-19 उल्लंघन मामले में तीन प्रत्याशियों पर अंचल अधिकारी सिवान सदर ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था। बुधवार को नामांकन दिन शहर में भीड़ थी। नामांकन करने पहुंचने वाले प्रत्याशियों के समर्थक पूरे दिन जमे रहे।