परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पडरौना गांव में तीन मार्च को मदरसा कमेटी में वर्चस्व को लेकर हुई मारपीट मामले में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। ज्ञात हो कि इस मामले में एक पक्ष के रिजवान अहमद सिद्दीकी ने मदरसा के नई कमेटी गठन को लेकर पड़ोसी जावेद आलम शाह उर्फ लालबाबू समेेत पांच लोगों को आरोपित किया था। उसने आरोप लगाया था कि तीन मार्च को जावेद आलम शाह उर्फ लालबाबू समेेत पांच लाेग चार अन्य लोगों के साथ हरवा हथियार लेकर दरवाजे पर आए और बोले कि मदरसा कमेटी से हमारी पुरानी सदस्यता को रद कर दी है। वे सभी जान से मारने की नीयत से वे लोग मेरे सर पर वार कर दिया। इसी बीच मेरा भतीजा और चचेरा भाई मुझेेे बचाने आए तो आरोपितों ने उन्हें भी चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया। सभी का इलाज सिवान एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी कर ली गई है तथा आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बड़हरिया में वर्चस्व को लेकर मारपीट मामले में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी
विज्ञापन