परवेज अख्तर/सिवान: पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने के मामले में बसंतपुर थाना में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी की गई। इसमें बसंतपुर के जेके स्टूडियो के संचालक संजीत कुमार एवं नौतन शाहपुर निवासी योगेंद्र कुमार यादव को आरोपित किया गया है। प्राथमिकी में बताया गया है कि भगवानपुर हाट के महम्मदा निवासी मनोज कुमार सिंह का फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर उनसे पांच हजार रुपये लेकर एजेंट जेके स्टूडियो बसंतपुर के संचालक संजीत कुमार द्वारा नकली प्रमाण पत्र दिया गया, वहीं नौतन थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी योगेंद्र कुमार यादव द्वारा बसंतपुर थाना के समरदह निवासी विनय कुमार को फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज बनाकर दिया गया है।
पुलिस ने दोनों फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वालों के विरुद्ध तीन नवंबर को प्राथमिकी कर मामले छानबीन कर रही है। इस संदर्भ में बसंतपुर थाना ध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने कहा कि पुलिस कप्तान श्री शैलेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में उक्त प्राथमिकी दर्ज की गई है।प्राथमिकी दर्ज के बाद अनुसंधान बारीकी पूर्वक शुरू किया गया है।आगे की कार्रवाई वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में की जाएगी।