परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ गाँव में महिला की हत्या के मामले में छह लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है । बता दें कि मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में हुई एक महिला की मौत के मामले में महिला के माँ रामदेई देवी ने थाने में आवेदन देकर पंकज शर्मा, पप्पू शर्मा, पिंकी कुमारी, मीना देवी, रमावती देवी सहित छह लोगों के विरुद्ध हत्या करने का मामला दर्ज कराया है । बता दें कि महिला जीरादेई थाना क्षेत्र के मकुनपुर गांव निवासी सूरललाल शर्मा की पुत्री है , जिसका विवाह 2006 में हसुआ निवासी पारस शर्मा के पुत्र मुन्ना शर्मा के साथ धूमधाम से हुई थी । महिला की माँ ने बताया कि विवाह के बाद से ही दहेज के लिए ममता को प्रताड़ित किया जाता रहा था । जबकि प्रातः चार बजे महिला को चक्कर आया और वो गिर पड़ी । अचेत अवस्था में परिजनों ने अफरा-तफरी में इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल ले गए, जहाँ डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । इसके बाद परिजन शव को लेकर घर पर आ गए । घर आने के बाद महिला के शव को देखने के लिए गांव की औरतों मर्दों का हुजूम लग गया । इसी बीच किसी ने महिला के गले पर छिलने का नीशान देखा और धीरे-धीरे यह बात जंगल की आग तरह पूरे गाँव में फैल गई । वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद यह बात साफ हो गई है, कि महिला की मौत फाँसी लगाने की वजह से हुई है । किंतु महिला की मौत हत्या है या आत्महत्या यह बात तो पुलिस अनुसंधान के बाद ही साफ हो सकेगी । महिला के दो बेटे हैं, जिनमें एक दस वर्ष तथा दूसरा आठ वर्ष का है । वहीं महिला की मौत के बाद से पूरा परिवार फरार है । गाँव में अब भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है । इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत मामले में छह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
विज्ञापन