परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी.बी नगर तरवार थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर बाजार में दिनदहाड़े मिठाई व्यवसाई पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने घटना के सोलहवें दिन बाद पांच लोगों को आरोपित किया है।पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि दीनदयालपुर के बच्चा साह विशाल कुमार जमीनी विवाद को लेकर गोलबंद होकर साजिश के तहत एक माह पूर्व मेरे मिठाई दुकान पर आकर गाली गलौज करने लगे।
जब गाली देने से मना किया तो जान से मार देने की धमकी देने लगे। आसपास के लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ।बीते13 मई की शाम सब्जी बाजार से सामान खरीद कर दुकान पर लौट रहा था। तभी पहले से ही दो अज्ञात अपराधियों ने बाइक पर सवार होकर हमारी हत्या करने की नियत से मुझ पर फायरिंग करने लगे। इस दौरान एक गोली मेरे सर में दाहिने तरफ लगी वहीं दूसरी गोली मेरे पेट के दाहिने तरफ लग गया जिससे घायल होकर जमीन पर गिर गया।
इस मामले में दीनदयालपुर बाजार निवासी अक्षय लाल साह ने थाने में आवेदन देकर दीनदयालपुर के विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र विशाल कुमार,बच्चा लाल साह, गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सोंधानी बाजार निवासी ललन गुप्ता के पुत्र अप्पू कुमार सैदपुरा निवासी अजय गुप्ता दीपक गुप्ता को आरोपित किया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर अपराधियों ने मिठाई व्यवसाय पर फायरिंग किया था। जल्द ही उन्हें को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Very good news