परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के भगवानपुर प्रखंड के 2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय भगवानपुर हाट के सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक सोंधानी निवासी मधुसूदन प्रसाद के खिलाफ बीईओ रीता कुमारी ने पोशाक राशि गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए गए आवेदन में बीईओ रीता कुमारी ने लिखा है कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा बिहार पटना के आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर बालिकाओं के पोशाक राशि के गबन का मामला वर्ष 015-016 में होने का उजागर हुआ था। जांचोपरांत सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक को पोशाक राशि गबन का आरोपित मानते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश प्राप्त हुआ है।
इसमें सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया गया है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि बीईओ के आवेदन के आधार पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मधुसूदन प्रसाद के खिलाफ थाना कांड संख्या 262 / 020 दिनांक 8-10-020 धारा 409 तथा 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। ज्ञात हो कि चक्रवृद्धि निवासी अशोक कुमार शर्मा ने अपनी दो पुत्रियों प्रियंका कुमारी तथा रेखा से बिना पोशाक राशि दिए हस्ताक्षर करा लेने तथा राशि गबन करने की शिकायत लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महाराजगंज के यहां की थी। न्याय नहीं मिलते देख उन्होंने प्रथम अपीलीय तथा द्वितीय अपीलीय प्राधिकार का दरवाजा खटखटाया। करीब चार वर्षों तक जांच होती रही, लेकिन शिकायतकर्ता हारा नहीं।अंतत: प्राथमिकी दर्ज की गई।