परवेज अख्तर/सीवान: शहर के बैंक चौक पर स्थित रेडीमेड़ कपडा के थोक व्यवसायी के दुकान पर गुरुवार की रात्रि करीब 8.15 बजे अपराधियों द्वारा चार राउंड फायरिंग मामले में व्यवसायी के पुत्र रमेश कुमार ने तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि अपने दुकान पर गुरुवार की रात्री सात बजे कार्य कर रहा था कि उसी समय मेरे मोबाइल पर फोन आया कि पांच लाख रुपया तैयार रखो. पुनः कॉल कर राशी की मांग की गयी.
इसके कुछ ही देर बाद एक उजले रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर 20 से 25 वर्ष के तीन अपराधी, जो मुंह बांधे थे पहुंच गये. जिसमें से दो अपराधी मोटरसाइकिल से उतरकर दुकान में तीन राउंड फायरिंग किया. साथ ही बोला कि फोन काट रहे हो. पैसा चाहिए, हमें चुनाव लडना है. उसके बाद वे वहां से फरार हो गये. घटना की जानकारी व्यवसाई द्वारा महाराजगंज थाने को दी गई. जानकारी पर थानाध्यक्ष पर दल बल के साथ पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान में जुटे है.
गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व ही शहर के एक बैट्री व्यवसाई से भी अपराधियों ने मोबाइल पर पांच लाख की रंगदारी की मांग किया था. मामले में व्यवसाई ने थाने में आवेदन देकर जान माल की गुहार लगाई थी. इस तरह अपराधियों के बढ़ते मनोबल से शहर के व्यवसाई वर्ग में दहशत का माहौल बना है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कांड में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.