- मृतक के पिता ने पाँच लोगों को किया नामजद
- गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के घोड़गहिया गांव में बिते बुधवार को स्थानीय चौकीदार कन्हैया यादव के पुत्र अक्षय यादव का शव गांव के ही चंवर स्थित तालाब से पुलिस ने बरामद किया था. साथ ही अक्षय की मौत में नया मोड़ ले लिया है. मृतक के पिता व चौकीदार कन्हैया यादव ने अपने पुत्र की हत्या कर शव को उक्त तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है.साथ ही इस हत्याकांड में गांव के ही पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. इधर थाने में हत्या का मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आ गयी है.अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.गौरतलब हो कि मृतक अक्षय सुबह से घर से गायब था,मृतक को आखिरी बार मंगलवार को शाम को गांव में आये एक शादी समारोह के आर्केस्ट्रा में देखने के दौरान देखा गया था.
उसके बाद परिजन प्रोग्राम के समाप्त होने के बाद भी सुबह तक वापस घर नही आने पर बेचैनी शुरू हुई.परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जिसके बाद गाँव के मछुआरों द्वारा चँवर में लाश मिलने की सूचना मिली. बाद में ग्रामीणों सहित परिजनों द्वारा उसकी पहचान चौकीदार पुत्र अक्षय यादव के रूप में हुई थी. जिसकी सूचना मिलते ही पचरुखी पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था.जिसके बाद परिजन हत्या की आशंका जता रहे थे. गुरुवार को परिजन अंतिम संस्कार में लगे हुए थे तत्पश्चात शुक्रवार को थाने पहुंच कर मृतक के पिता ने पाँच लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.उन्होंने पाँचों आरोपितों को अपने पुत्र के हत्या का जिम्मेवार माना है.