महाराजगंज में जानलेवा हमला के मामले में प्राथमिकी, छह नामजद

0
fir

परवेज़ अख्तर/सिवान:- महाराजगंज शहर के वार्ड 3 की वार्ड पार्षद गुड़िया कुमारी के पति पवन कुमार, ससुर पन्नालाल प्रसाद पर भूमि विवाद में हुए जानलेवा हमला के आठ दिन बाद शनिवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि पटना पीएमसीएच से फर्द बयान आने के बाद पुरानी बाजार निवासी प्रदीप कुमार, उनकी पत्नी सुचिता देवी, उनके पुत्र सत्यम कुमार, उज्ज्वल कुमार, पुरानी बाजार निवासी गोलू कुमार, शंकर कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।ज्ञात हो कि वार्ड 3 स्थित पुरानी बाजार में वार्ड पार्षद गुड़िया देवी का घर है। उनके घर के सामने कपड़ा व्यवसायी प्रदीप कुमार का मकान है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

11 सितंबर को प्रदीप कुमार घर के आगे नाला एवं सीढ़ी का निर्माण करा रहे थे। इस पर वार्ड पार्षद के पति पवन कुमार ने विरोध करते हुए इसे सरकारी जमीन बताया। उन्होंने कहा कि सड़क व नाला निर्माण होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी होगी। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। इसी बीच प्रदीप कुमार के पुत्रों एवं दो अन्य युवकों ने पवन कुमार पर चाकू व तलवार से प्रहार कर घायल कर दिया। अपने पुत्र को बचाने पन्नालाल प्रसाद जब पहुंचे तो उक्त लोगों ने उनके सिर पर रॉड से मारकर घायल कर दिया। घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति बता सदर अस्पताल रेफर कर दिया और सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल पिता-पुत्र का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी की जा रही है।