दारौंदा के रंगरौली गांव में प्रेम प्रसंग में किशोर की चाकू गोद हुई हत्या मामले में प्राथमिकी, घटना के 1 घंटे बाद हत्यारा गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के रंगरौली गांव में शुक्रवार को प्रेम प्रसंग में एक किशोर व एक किशोरी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक राहुल कुमार के पिता हरेराम ने थाने में आवेदन देकर गांव के मनु राम को आरोपित किया है। उसने आरोप लगाया है कि मेरा पुत्र राहुल कुमार शुक्रवार की शाम शौच के लिए नहर पर गया हुआ था। तभी मनु राम ने उसे वहां घेर कर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उसने बताया कि मेरे पुत्र का मनु राम की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस कारण मनु राम ने मेरे पुत्र की चाकू गोद कर हत्या कर दी और अपनी बहन को भी मार डाला। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रभारी कैप्टन शहनवाज ने बताया कि हत्या के आरोपित मनु राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। मनु राम ने इस दोहरे हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। उन्होंने कहा है कि मैंने ही इन दोनों की हत्या की है

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गांव में दोहरे हत्याकांड से पसरा सन्नाटा :

थाना क्षेत्र के रंगरौली में शुक्रवार की शाम दोहरे हत्याकांड को लेकर शनिवार को सन्नाटा पसरा रहा। मृत राहुल के स्वजन के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है। मां चंद्रावती देवी, दादी फुलगेनिया देवी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। राहुल तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पिता हरेराम दिल्ली में मजदूरी करते हैं। उसे तीन बहनें ममता, निक्की एवं पम्पी कुमारी हैं। सभी का राे-रोकर बुरा हाल है। वहं दूसरी ओर इस घटना के बाद आरोपित के परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हैं।

एक ही वाहन से आया दोनों का शव :

बताया जाता है कि पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एक ही वाहन से सिवान भेजा तथा दोनों का शव पोस्टमार्टम के बाद एक ही गाड़ी पर गांव लाया गया। इसके बाद दोनों शवों का दाह संस्कार एक ही जगह धनौता मोड़ एवं शनिचरा बाबा स्थान के बीच श्मशान में किया गया।