परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेढ़वा पंचायत भवन में 15 अगस्त की सुबह मुखिया सरोज देवी व उनके देवर ने पंचायत की एक महिला से गाली-गलौच की थी। इस मामले में पीड़ित महिला खेढ़वा निवासी लालती कुंवर के बयान पर रविवार की शाम प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कहा गया है कि ध्वजारोहण के बाद मुखिया से फसल बीमा व बाढ़ राहत में नाम दिलवाने की बात कही। मुखिया ने कहा कि पंचायत का सारा काम पूर्व बीडीसी व मेरे देवर करते हैं।
उसके बाद मैंने मुखिया के देवर अमरनाथ श्रीवास्तव से अपनी बात कही। इस दौरान कुछ कहासुनी हो गई, तभी मुखिया व उनके देवर द्वारा मेरे साथ गाली-गलौच किया जाने लगा। तब मेरे देवर दिलीप सिंह व गोलू सिंह कुछ कहना चाहे तो मुखिया व उनके देवर व उनके 20 से 25 समर्थकों ने मेरे देवर के साथ मारपीट की। साथ ही 13 हजार नकद, सोने की चेन, अंगूठी व फसल बीमा कागजात फाड़ दिए। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले छानबीन कर रही है।