परवेज अख्तर/सीवान: सीवान सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के एक माह बाद विसर्जन में शामिल लोगों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि 19 फरवरी को सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान विधि व्यवस्था के लिए 12 फरवरी को जिला अधिकारी के द्वारा दिया गया आदेशानुसार दहा नदी पुल पर तैनात था. इसी दौरान सदर एसडीओ के आदेश के बाद भ्रमण करते हुए संध्या 6:30 बजे बड़ी मस्जिद के समीप पहुंचा और देखा कि सद्भावना सेवा समिति के द्वारा 20 से 25 युवक रास्ता रोकने का कोशिश कर रहे हैं .जिस पर तैनात पुलिस बल ने रास्ते को बंद कर दिया इस पर उक्त लोगों ने सरकारी कर्मियों के साथ झड़प करते हुए यातायात प्रभावित कर दिया. इस मामले में अंचलाधिकारी ने धर्मेंद्र कुमार सोनी, मुन्नी कुमार, अरुण कुमार, धनु कुमार, रवि कुमार, करण कुमार, सोनू कुमार, मोनू कुमार, सूरज कुमार प्रसाद, बाबू नंदन प्रसाद, कमलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार सहित अन्य को आरोपित किया है.
सिवान में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के एक माह बाद प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन