परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के नौतन थाना क्षेत्र के 10 अलग-अलग आरा मिलों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है. बतादें कि थाना क्षेत्र के विभिन्न आरा मिलों में अवैध रुप से चिराई को लेकर वनरक्षी अवधेश कुमार ने थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि सीवान वन प्रक्षेत्र द्वारा पत्रांक 373, दिनांक 7 अक्टूबर 2020 के अनुसार नौतन प्रखंड के विभिन्न 10 आरा मिलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसके बाद उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की अनुमति प्रदान की गई.
इसी के आलोक में वनरक्षी द्वारा 13 से 15 अक्टूबर तक जांच में भी वो कमियां पाई गई. इसी दौरान आरा मील के संचालक द्वारा गाली गलौज भी किया गया. इसके बाद वनरक्षी ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की गई. थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि सभी आरा मिलों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. साथ ही और लकड़ी आरा मिलों की पहचान कर एफआईआर दर्ज की जायेगी