✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के धतीवना पंचायत के मुखिया सुखल मुसहर की गोली मारकर हत्या के मामले में मुखिया के छोटे भाई की पत्नी के बयान पर छह नामजद और चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि मुखिया सुखल मुसहर के छोटे भाई की पत्नी चांद ज्योति देवी के बयान पर पुलिस ने धतीवना गांव के अजय सिंह,कामेश्वर सिंह,कमाख्या सिंह उर्फ भूलन सिंह,उज्जवल कुमार ,गुल्लू सिंह और मांझा थानां के भैसही गांव के राजेन्द्र यादव एवम चार अज्ञात बदमाशो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मुखिया सुखल मुसहर के छोटे भाई के पत्नी का आरोप
थाना क्षेत्र के मठगौतम गांव के मुखिया सुखल मुसहर के छोटे भाई के पत्नी चांद ज्योति देवी ने आरोप लगाई है कि मेरे भसुर सुखल मुसहर विगत चुनाव में धतीवना पंचायत के मुखिया का चुनाव जीते है।मतगणना परिणाम के बाद से ही पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अजय सिंह व कामेश्वर सिंह सहित अन्य लोग मेरे भसुर मुखिया सुखल मुसहर को जान मारने की धमकी दे रहे थे। जब मैं धतीवना गांव में प्रकाश सिंह के घर मंगलवार की सुबह अपने भसुर मुखिया सुखल मुसहर को समान देने गई थी।जब वहॉ पहुचीं तो प्रकाश सिंह,चिंटू सिंह व अप्पू सिंह सहित अन्य लोग घर के बाहर आग ताप रहे थे।उसी दौरान दो बाइक पर सवार अजय सिंह,कामेश्वर सिंह व उज्जवल सिंह एवम अन्य लोगों ने चाकू से मेरे भसुर का मारने का प्रयास किया।जब वे भागने लगे तो मेरे भसुर के ऊपर गोली चला दिए और घटना स्थल पर ही मौत हो गई।गोली मारकर भागने के दौरान उनलोगों के द्वारा कहा गया कि प्रकाश बच गया।
धतीवना गांव में पुलिस कर रही हैं कैम्प
धतीवना पंचायत के मुखिया सुखल मुसहर के हत्या के बाद पुलिस गांव में कैम्प कर रही है।थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि गांव में घटना को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है।पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।
अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कर रही है छापेमारी
मंगलवार के दिन धतीवना पंचायत के मुखिया सुखल मुसहर को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई।जिसको लेकर पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए दूसरे जिले के साथ हीं यूपी तक छापेमारी कर रही है।
सीसीटी फुटेज खंगाला जा रहा है
धतीवना पंचायत के मुखिया सुखल मुसहर के हत्यारों को पकड़ने के लिये के गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष किरण शंकर
अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस घटना में शामिल अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।