परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र की सावना गांव से गत 12 दिसंबर की रात में एक 22 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थिति में अचानक लापता हो जाने के मामले में पुलिस ने दो युवकों पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. युवक के लापता होने के मामले में सावना गांव के नीरज कुमार व हैप्पी कुमार उर्फ भोला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. विदित हो कि सावना के चंद्रमा प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार 12 दिसम्बर से लापता है. युवक के बड़े भाई राजन कुमार ने थाना में आवेदन देकर कहा था कि मेरा 22 वर्षीय भाई नीतीश कुमार 12 दिसंबर को गांव के ही नायक प्रसाद के घर आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए उसे गांव के दो युवक बुलाकर ले गए थे.
लेकिन वह अब तक घर नहीं लौटा है.उसके परिजन काफी खोजबीन के बाद थाना में लापता नीतीश कुमार के बड़े भाई राजन कुमार ने इसकी लिखित सूचना दी थी. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि सावना गांव के हैप्पी कुमार उर्फ भोला व नीरज कुमार मेरे छोटे भाई नीतीश कुमार को गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से बुला ले गए थे. हालांकि ग्रामीणों ने 12 दिसंबर की देर रात को नीरज को समारोह स्थल पर देखा था. पुलिस का कहना है कि दोनो आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दोनों आरोपी घर छोड़कर फरार हैंं.