विधायक के काफिले पर हमला को लेकर प्राथमिकी दर्ज

0

गोपालगंज: थावे थाने के  एकडेरवा पंचायत के हरदिया गांव में  शुक्रवार के दिन  जन संपर्क के दौरान सदर विधायक के काफिला पर पूर्व नियोजित साजिश के तहत हमला कर  कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।जिसको लेकर सदर विधायक सह विधानसभा क्षेत्र 101के प्रत्याशी सुभाष सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि जन सम्पर्क करते हूए,एकडेरवा पंचायत के हरदिया मस्जिद के सामने से गुजर रहे रास्ते से होकर मोटरसाइकिल से आगे आगे जा रहा था, तथा पांच गाड़ी से पार्टी कार्यकर्ता चल रहे थे। अचानक दस्तगीर आलम,मटुक,सेराजुदीन अहमद व दखल मियां सहित गांव के अन्य लोग अपने हाथों में तलवार, फरसा,लोहे का रॉड,हॉकी और लाठी से लैस होकर जान मारने के नियत से काफिले पर हमला कर दिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2020 10 23 at 10.03.41 PM 1

इस हमले में अनेक समर्थकों को गंभीर चोट लगी।काफिले में शामिल गाड़ियों के शीशे व लाइट को हॉकी ,रॉड  व इट से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पार्टी के झंडा एव पोस्टर को नोचकर मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए जला दिया गया। जिसको लेकर प्रत्याशी सुभाष सिंह ने थाने में शमशेर अली,मुन्ना मियां ,रिंकू आलम,नवाज अहमद और मस्जिद के मौलवी सहित 26 नामजद और विस् से पच्चीस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। वही थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि घटना के ही दिन घटना में शामिल दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरदिया गांव के ज़ियाउल हक और कुरैश आलम को शनिवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।शेष आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।