परवेज़ अख्तर/सिवान:- बसंतपुर के सरेया रोड स्थित शंभूनाथ सिंह ने गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के कांधगोपी निवासी अरमेंद्र कुमार वर्मा के विरुद्ध चेक बाउंस होने की प्राथमिकी दर्ज कराई।बताया जाता है कि शंभूनाथ सिंह के मकान में बतौर किराएदार अमरेंद्र कुमार वर्मा रहते थे। मकान में रहने के दौरान उनसे मकान मालिक से काफी निकटता हो गई। वे राशन उठाकर डीलरों को दिया करते थे। इसी क्रम में उनका काफी पैसा बकाया हो गया। बकाया से निबटने के लिए विभिन्न अवसरों पर 8 लाख रुपये बतौर उधार लिए तथा वादा किया कि बिल का भुगतान होने पर वापस कर देंगे।
काफी समय बीत जाने के बाद तगादा करने पर 31 जुलाई 2020 को डेढ़ लाख, 5 अगस्त को डेढ़ लाख एवं 10 अगस्त 2020 को 4 लाख का चेक जारी किए। तीनों चेक को भुगतान के लिए 13 व 14 अगस्त को एसबीआइ बसंतपुर शाखा में जमा किया। बैंक द्वारा तीनों चेक को बाउंस कर दिया गया। इसके बाद 15 अगस्त को कालतनामा नोटिस भी भेजा गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पीड़ित शंभूनाथ सिंह के बयान पर गुरुवार को बसंतपुर थाने में अमरेंद्र कुमार वर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।