परवेज अख्तर/गोपालगंज :- जिले के कटेया थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी अलगू गोंड़ की पुत्री ने अपने ससुराल वालों पर गाली गलौज व मारपीट करने एवं दहेज में 2 लाख रुपये नहीं देने पर प्रताड़ित कर घर से निकाल देने के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित महिला ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि दिनांक 27 अप्रैल 2018 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मेरी शादी विजयीपुर थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी श्यामसुंदर गोड़ के पुत्र संदीप गोंड़ के साथ हुई। जिसमें मेरे पिता 1 लाख रुपए नगद, बाइक, सोने की चेन, अंगूठी एवं अन्य सामान दिए। शादी के 2 माह तक सब ठीक रहा। उसके बाद मेरे पति संदीप गोंड़, ससुर श्यामसुंदर गोंड़,सास , देवर राजन गोंड़ एवं ननद मुझसे 2 लाख रुपए की मांग करने लगे। जो मेरे पिता नहीं दे सके। उसके बाद उक्त सभी लोग गाली गलौज- मारपीट करने के साथ ही जून 2018 को मुझे घर से निकाल दिया। वहीं पुलिस ने अंकिता देवी के दिए आवेदन के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
महिला को प्रताड़ित कर घर से निकालने एवं दहेज में 2 लाख रुपये मांगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन