सलमा खातून के मौत के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी, जाँच शुरू

0
FIR

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के सराय ओपी थाने के निजामपुर गांव के समीप सोमवार को एम्बुलेंस व वैगन-आर की टक्कर में महिला की हुई मौत को लेकर प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज है। मृत महिला के पुत्र खुस्तर अंसारी के लिखित आवेदन पर पुलिस ने बैगनआर के चालक को आरोपित किया है। सोमवार को बैगनआर गाड़ी व एम्बुलेंस में टक्कर हो गई थी जिसमें महिला मरीज सलमा खातून की मौत गई थी। इस दुर्घटना में एम्बुलेंस का चालक व वैगन-आर गाड़ी में सवार केनरा बैंक के मैनेजर सूर्यनारायण यादव व उनकी पत्नी सविता देवी घायल हो गई।उधर सदर अस्पताल के कर्मियों का कहना था की सलमा खातुन की मौत पूर्व के हुए एक सड़क हादसे में हो गई थी ।मौत के बाद जब परिजन उसके शव के अपने घर लेकर जा रहे थे की तभी पटना की ओर से बैगनगाड़ी से उक्त स्थान पर सामने-आमने टक्कर हो गई।लकिन मृतक सलमा के परिजनों ने इसी गाड़ी से टक्कर के बाद मौत होने की बात कहकर हंगामा करने लगे।उधर ये भी बात प्रकाश में आई की मृतक सलमा के पोस्मार्टम के डर से उसके शव को परिजन सदर अस्पताल से लेकर जा रहे थे।बहरहाल मामला चाहे जो हो पुलिस सदर अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुटी हुई है।ताकि जाँच सही सही हो सके।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali