चंदौली गंगोली गांव में धार्मिक स्थल पर फायरिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज

0

परवेज अख्तर/सिवान :- सीवान अंदर थाना क्षेत्र के चंदौली गंगौली गांव में बुधवार की दोपहर राम मंदिर निर्माण को लेकर निकले जुलूस में दो पक्षों में आपसी टकराव व फायरिंग मामले में पुलिस ने लगभग डेढ़ दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या में हो रहे भगवान श्री राम के मंदिर के शिलान्यास को लेकर लगभग 35 से 40 की संख्या में बाइक सवार युवकों ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए भ्रमण कर खुशी का इजहार कर रहे थे. तभी युवकों का गुट चंदौली गंगोली गांव में नारा लगाते हुए पहुंचे और गांव के अंतिम छोर पर स्थित एक धार्मिक स्थल के परिसर में जय श्रीराम के नारे लगाते हुए फायरिंग कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस संबंध में चंदौली गंगोली गांववासियों ने विरोध करते हुए दो के बीच माहौल खराब होने के डर से स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने युवकों को बंधक बनाकर पुलिस को सौंप दिया. इस मामले में पुलिस 18 युवकों को गिरफ्तार की है. वहीं घटनास्थल से 22 वाहनों को भी जब की थी. बताते चलें कि इस फायरिंग मामले में पुलिस ने ग्रामीणों के आवेदन के मुताबिक 22 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें 18 को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया. जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पुलिस कर रही है कैम्प

घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर 2 दिनों से कम कर रही है. ताकि फिर कोई अनहोनी ना हो जाए. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है.