लटके शव मामले में दर्ज कराई हत्या की एफआईआर

0
shav

परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के बेलौड़ी नहर के समीप बुधवार को मिले युवक के शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में मियां गुण्डी गांव निवासी शहीद अंसारी ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि उसके बेटे का शव हत्या करने के बाद पेड़ से लटकाया गया था। उसने अपने बेटे की आत्महत्या की बात को अस्वीकार करते हुए कहा है कि जब उसका बेटा असलम अंसारी मंगलवार की दोपहर घर से मुंबई जाने के लिए निकला तो उसने किसी तरह की अनहोनी या तनाव की बात नहीं की थी। बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी। पीड़ित परिवार का कहना है कि हत्या के बाद उसका पूरा परिवार मानो टूट सा गया है। उनका कहना था कि उसके कमाने से ही पूरे परिवार का खर्च चलता था। इधर असलम की हत्या के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच तेज कर दी है। पुलिस ने मृतक के परिवार और उसके आसपास ही अपनी जांच केंद्रित की है। पुलिस यह पता करने में जुटी हुई है कि आखिर सोहनपुर से असलम नहर के किनारे कैसे आ गया। पुलिस का कहना है कि सीडीआर, परिजनों से पूछताछ व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्याकांड का खुलासा हो सकता है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि युवक का व्यवहारिक था। गुरुवार को अंगद मिश्रा, काशीनाथ मिश्रा, सुरेन्द्र यादव, मो. मुस्तकीम ने जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali