परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंजवार गांव में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्षो से नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में ले जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर गांव में दो पटीदारों के बीच जमीनी विवाद हुआ.
जिस मामले में थाना कांड संख्या 46/21 बसन्त सिंह के फर्द बयान पर मामले में राम सूरत सिंह, मुकेश सिंह, बलवंत सिंह व हेमंत सिंह को आरोपित किया गया. जिनमें मुकेश सिंह व बलवंत सिंह को सीवान जेल रविवार को भेज दिया गया. वहीं दूसरी पक्ष द्वारा थाना कांड संख्या 47/21 में शिवकुमारी देवी के फर्द बयान पर गांव निवासी बसंत सिंह व सुनिता देवी को आरोपीत किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस इस मामले में दोनों तरफ से मामला जर्द कराई गई है. मामले की जांच चल रही है.