परवेज अख्तर/सिवान : बसंतपुर में आयोजित महावीरी मेला के दौरान प्रशासन के आदेश के बावजूद भी डीजे एवं आर्केस्ट्रा संचालकों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। बसंतपुर थाने के एएसआई अशोक कुमार चौधरी के बयान पर कांड संख्या 320/18 दर्ज की गई है। बयान में कहा गया है 25 सितंबर की रात 12.45 में थानाध्यक्ष द्वारा सूचना दी गई कि मेले में आर्केस्ट्रा का संचालन हो रहा है। सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस बलों के साथ शांति मोड़ के समीप पहुंचा। पुलिस को देखते ही सूरज आर्केस्ट्रा के संचालक एवं अन्य कलाकार भीड़ का फायदा उठा भाग गए। उसके बाद अंशु साउंड के डीजे के साउंड बॉक्स, हॉर्न आदि जब्त कर सब्जी मंडी के समीप पहुंचा तो वहां सरस्वती कन्हैया साउंड सर्विस के संचालक एवं अज्ञात आर्केस्ट्रा संचालक अपना सारा सामान लेकर भाग गए थे। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में लगी है।
विज्ञापन