- सीएम और डिप्टी सीएम से मिलकर करेंगे शिकायत
- शांतिप्रिय लोगों में जिला प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है
परवेज अख्तर/सिवान: पूरे जिले में रामनवमी शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद भी अलग-अलग थानों में निर्दोषों पर एफआईआर दर्ज किए जाने पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष चन्द्रविजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव ने रोष जताया है। कहा है कि वे इसकी शिकायत सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से करेंगे। हैप्पी यादव ने कहा कि जिले के वरीय अफसर अशांति फैलाने के लिए एफआईआर दर्ज करा रहे हैं। हसनपुरा, बड़हरिया और जीबीनगर में शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी संपन्न हो गया। अमन, चैन और भाईचारे के साथ पर्व संपन्न होने के बाद भी जिले के एक वरीय अफसर ने कई थानों में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश जारी कर दिया है।
जिसमें निर्दोष लोगों को फंसा जा रहा है। कई को एफआईआर दर्ज कर जेल भी भेज दिया गया है। हालांकि कोर्ट ने न्याय करते हुए प्रशासन के इस फैसले को गलत बताते हुए जमानत प्रदान कर दी है। वरीय अफसर की इस कार्रवाई के खिलाफ वे जल्द सीएम और डिप्टी सीएम से मिलकर शिकायत करेंगे, ताकि आगे से वह इस तरह का कोई आदेश पारित नहीं कर सकें। हैप्पी यादव ने कहा कि वरीय अफसर के निर्देश पर हुई इस तरह की कार्रवाई से पूरे जिले के शांतिप्रिय लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है। लोगों के बीच सरकार की छवि धूमिल करने वाले इस तरह के अफसर को जिले में रहने का कोई अधिकार नहीं है।