पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
परवेज अख्तर/सिवान:- रविवार को मीरहाता गांव के लोगों द्वारा सड़क जाम करने व पुलिस के साथ उलझने के मामले में प्रशासन 309 लोगों को अभियुक्त बनाया है. इस मामले में सीओ युगेश दास ने थाने में नौ को नामजद करते हुये 300 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बिना अनुमति के सड़क जाम करने व पुलिस पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. ज्ञात हो कि मीरहाता गांव के स्व. तारकेश्वर साह का इकलौते पुत्र आदित्य के घर से गायब होने के बाद परिजनों का धैर्य जवाब दे गया. पुलिस को सूचना देने के बाद बरामदगी में पुलिस के असफल होने पर परिजन आक्रोशित होकर ग्रामीणों के साथ सड़क पर जमकर प्रदर्शन करने लगे. इस घटना से पुलिस भी काफी परेशान रही. सड़क जाम कर प्रदर्शन करने की सूचना परिजनों द्वारा प्रशासन को पहले दी गई थी. इसके बाद पुलिस उन्हें हटाने लगी तो झड़प हो गयी. इसके बाद पुलिस ने असमाजिक तत्वों को हटाने के लिए लाठियां भी भांजी. यही नहीं पुलिस ने सड़क जाम मामले में एक आरोपी राजीव कुमार उर्फ गांधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.