परवेज अख्तर/सिवान : तरवारा बाजार में अवैध रूप से चल रहे आर्केस्ट्रा संचालकों के ठिकानों से बरामद की गई लड़कियों के फर्द बयान पर पुलिस ने आर्केस्ट्रा संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इस दौरान रेस्क्यू फाउंडेशन दिल्ली के अरुण गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराते हुए तरवारा बाजार के आर्केस्ट्रा संचालक गुड्डू अली, पायल व नीतू देवी उर्फ जुली को आरोपित किया गया है। इस मामले में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि रेस्क्यू में बरामद की गई नाबालिक लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इसके बाद वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई की जाएगी। वही उन्होंने बताया कि तरवारा बाजार के आसपास के इलाकों में अवैध रूप से तीन दर्जन से अधिक आर्केस्ट्रा ग्रुप का संचालन किया जा रहा हैं। आर्केस्ट्रा संचालकों के खिलाफ जल्द ही करवाई की जाएगी साथ में ही संचालकों के ठिकानों पर छापेमारी कर बंद कराने का काम किया जाएगा।
तरवारा बाजार के आर्केस्ट्रा से बरामद की गई नाबालिग लड़कियों के फर्द बयान पर एफआईआर
विज्ञापन