परवेज अख्तर/सीवन: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रागडगंज अनुमंडल अस्पताल में 01 मई एवं 02 मई 2021 को अस्पताल में हंगामा एवं तोड़फोड़ करने के मामले में अस्पताल प्रबंधक के दिए आवेदन पर दरौंदा थाने में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 1 मई 2021 को संध्या 6:00 बजे के करीब कोरोना से संक्रमित मरीज का इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा था. उसी दौरान दरौली प्रखंड के विशवनिया गांव निवासी बिंदा देवी पति रूदल राम के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया.
डॉक्टरों को जान से मारने की कोशिश की गई एवं ऑक्सीजन सिलेंडर को क्षतिग्रस्त किया गया. इस मामले में तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. वही 2 मई 2021 को सुबह में जीरादेई के शकंरपुर निवासी मरीज पवन कुमार सिंह कोरोना से संक्रमित थे. उनको इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान पवन कुमार सिंह के पुत्र के द्वारा अस्पताल में हंगामा एवं तोड़फोड़ किया गया. इस मामले में भी अस्पताल प्रबंधक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.