बड़हरिया में सीएसपी लूटकांड मामले में चार अज्ञात पर प्राथमिकी

0

परवेज अख्तर/सीवान : सोमवार को बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी से हुई लूट मामले में संचालक नासिर अहमद के आवेदन पर मंगलवार को चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ज्ञात हो कि सोमवार की दोपहर चार की संख्या में नकाबपोश अपराधी बैंक में प्रवेश कर सभी कर्मियों तथा करीब दर्जनों ग्राहकों को हथियार के बल बंधक बना लिए तथा कैशियर से ढाई लाख रुपये लूट कर हथियार दिखाते हुए फरार हो गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। इस घटना में पुलिस सख्त हो गई और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। मौके पर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, थानाध्यक्ष मनोज कुमार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गए। इस घटना की जानकारी होने पर एसपी अभिनव कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया एवं अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया।

घटना के 24 घंटा बीतने के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस अपराधियों की पहचान उसकी गिरफ्तारी को ले संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी जारी है। वहीं इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।