परवेज़ अख्तर/सिवान:
बड़हरिया पावर सबस्टेशन के कनीय अभियंता पंकज कुमार के बयान पर बड़हरिया में मोहम्मदपुर निवासी रामराज सिंह और नवलपुर के महेश राम पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है, वहीं बड़हरिया के आधा दर्जन उपभोक्ताओं की शिकायत पर मीटर रीडर अनवारुल हक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार एकबाल मियां, अमर राम, राजेंद्र महतो, महेंद्र राम, मदन राम और श्रीमती देवी ने मीटर रीडर के खिलाफ शिकायत की थी कि मीटर पैसा लेकर बिल जमा नहीं कर रहा था और कंपनी द्वारा बिल अधिक आ रहा था। इसको लेकर कंपनी ने संज्ञान लेकर जांच पड़ताल शुरू की। जांच के क्रम में पाया गया कि मीटर रीडर अनवारुल हक धोखाधड़ी कर रहा है।
उपभोक्ताओं से पैसा लेकर भी जमा नहीं कर रहा है। इसको लेकर संबंधित कंपनी के डिविजनल मैनेजर बलजीत कुमार व बड़हरिया पावर सबस्टेशन के अभियंता पंकज कुमार ने उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।