महाराजगंज में आपसी विवाद में युवक पर फायरिंग करने के मामले में सात पर प्राथमिकी

0

घटनास्थल से पुलिस ने की एक खोखा बरामद

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के लेरुआ में बुधवारा को जान से मारने की नीयत से फायरिंग व सोने की चेन छीनने के मामले में लेरुआ निवासी नागेंद्र यादव के पुत्र अमित कुमार यादव उर्फ अखिलेश यादव ने थाने में आवेदन देकर गांव के प्रदीप यादव,राजबिहारी यादव,सुनील यादव समेत सात लोगों को आरोपित किया है।आरोप लगाया है कि मैं अपने दो मित्र पुलिस यादव और विष्णु यादव के साथ 23 नवंबर को महाराजगंज स्थित बैंक आफ बड़ौदा से रुपये निकासी कर एकमा में एक दंत चिकित्सक से इलाज करा कर परसा-बलऊ के रास्ते बाइक से घर लौट रहा था तभी शाम छह बजे भट्टी बाजार के 300 मीटर दूरी पर बुलेट गाड़ी से प्रदीप यादव, राजबिहारी यादव और सुनील यादव ने ओवरटेक कर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैं संभल नहीं पाया तब तक पीछे से संतोष यादव, राजू यादव, राजबिहारी यादव तलवार से मेरे सिर पर हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने से मैं गड्ढे में गिर गया। सुनील यादव ने मेरे जेब से 59 हजार रुपये निकाल लिया तथा संतोष यादव मेरे गले से कीमती सोने का चेन निकाल लिया। घटना की जानकारी मेरे मित्रों ने स्वजनों को दी। जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो वे सभी बदमाश फरार हो गए। ग्रामीणों की मदद से मेरा इलाज महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल कराया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पीएसआइ अविनाश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर एक खोखा बरामद किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री रणधीर कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी कर मामले की जांच की जा रही है।