परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के बोधा छपरा गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में दोनों तरफ से ढाई दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। इस मामले में बोधा छपरा निवासी बलिस्टर सिंह के बयान पर लालबहादुर महतो, विक्की महतो, राजबल्लभव महतो, अमर महतो, अर्जुन महतो, विश्वजीत महतो एवं मिथिलेश महतो को आरोपित किया गया है जबकि दूसरे पक्ष के बोधा छपरा निवासी लाल बहादुर महतो की पत्नी पानपती देवी के बयान पर संदीप चौधरी, मनोज महतो, कमलेश सिंह, बलिस्टर सिंह, ब्रजेश कुमार, पलटू कुमार, वीरेंद्र सिंह, राहुल कुमार, अशोक कुमार, गोलू कुमार सहित 24 लोगों को आरोपित किया गया है। घटना का कारण होली में अश्लील गाने बजाने का विरोध करना बताया जाता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी कर मामले की जांच की जा रही है।
दारौंदा मारपीट मामले में दोनों पक्षों के ढाई दर्जन लोगों पर प्राथमिकी
विज्ञापन