संतोष राय की पत्नी प्रियंका राय के बयान पर दर्ज करायी गई एफआईआर
परवेज अख्तर/उचकागांव (गोपालगंज):- संतोष राय के हत्या के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मृत संतोष की पत्नी प्रियंका राय के बयान पर एफआईआर करायी गई है। जिसमें एक नामजद सहित दो अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। इसमें नामजद आरोपित चर्चित आदित्य राय है जो फुलवरिया थाने के बंसवरिया मांझा का रहने वाला है। दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि संतोष राय अपनी पत्नी प्रियंका राय के साथ इलाज कराने के लिए घर से रविवार की सुबह निकले। इस बीच वह फतेहपुर गांव के अफजल मोड़ के पास कुछ कागजातों का फोटो कॉपी कराने के लिए बाइक रोक दी। इस बीच वह दुकान पर खड़े होकर फोटो कॉपी कराने लगे। इसी दौरान काले रंग की एक अपाची बाइक सवार तीन युवक आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। बाइक पर सवार आदित्य राय ने संतोष की कनपट्टी के पास गोली मार दी। जिसके बाद वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। बाद में लोगों ने उन्हें अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर,हत्या की एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले की जांच में गहराई से जुट गई है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।