पटना: अगर आपका बिजली का बिल बकाया है तो सावधान हो जाएं। बिजली विभाग बकाया बिल की वसूली को लेकर सख्ती कर रहा है। लंबे समय से बकाया वालों को डिफाल्टर घोषित कर विभाग सख्ती से वसूली करेगा।
विभाग ने 9220 करोड़ की वसूली की है जो पिछले वर्ष की तुलना में 27% अधिक है। विभाग अब अधिक से अधिक स्मार्ट मीटर लगाकर बकाया की समस्या के समाधान को लेकर भी बड़ी तैयारी में है। 25 हजार लोगों को बिजली चोरी में पकड़ा गया जिसके बाद केस दर्ज कराया गया है।
राजस्व वसूली को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने विभागवार समीक्षा की है। समीक्षा बैठक में सीएम ने राजस्व वसूली के निर्देश दिए हैं जिसके बाद बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) ने राज्य में बिजली की चोरी और दुरुपयोग रोकने के लिए सख्ती बढ़ा दी है। इसके साथ ही पुराने बकाएदारों (डिफाल्टर कंज्यूमर) के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।
चालू वित्त वर्ष के फरवरी माह तक 9220 करोड़ रुपए की वसूली की गई है, यह अपने आप में रिकॉर्ड बताया जा रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 27% अधिक वसूली की गई है। उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी ने 4361 करोड़ रुपए और दक्षिण बिहार बिजली वितरण कंपनी ने 4859 करोड़ की वसूली की है। राजस्व में 1950 करोड़ की तात्कालिक वृद्धि पिछले पांच वित्तीय वर्षों में सर्वाधिक बताई जा रही है।