अपराधियों ने हथियार के बल पर गेहूं व्यवसायी को लूटा

0
hathiyar ke bal pe loot

परवेज अख्तर/सिवान:- रघुनाथपुर-दरौली मुख्यमार्ग के असांव थाना क्षेत्र के कशिला व पिहुली गांव के चंवर के समीप रविवार की शाम सात बजे अपराधी गेहूं व्यवसायी से हथियार के बल पर नगद व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। रघुनाथपुर बाजार निवासी व्यवसायी शक्ति मद्देशिया ने बताया कि मैरवा के व्यवसाई से डेढ़ लाख रुपये लेकर वापस घर लौट रहा था। तभी, रास्ते में पिहुली पुल के पास स्कॉर्पियो सवार अज्ञात अपराधी मेरा पीछा करने लगे। यह देख मैं तेजी से बाइक चलाने लगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्कोर्पियो सवार अपराधी कशिला व पिहुली गांव के चंवर के समीप आगे से घेरकर बाइक की चाभी निकाल ली और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने हथियार का भय दिखा रुपए व मोबाइल लूट पतार की तरफ भाग निकले। व्यवसाई ने कहा कि घटना के बाद वह पैदल पतारचट्टी पर पहुंचा। इसकी सूचना परिजनों के माध्यम से पुलिस को दी गई। इस संबंध में पुलिस का कहना है की इस मामले में अभीतक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। वैसे, पुलिस इस मामले की अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है।