परवेज अख्तर/गोपालगंज :- जिले के कटेया थाना क्षेत्र के डीह बगही में जमीनी विवाद में हुए मारपीट में पुलिस ने हिरामन बिन के दिए बयान के आधार पर कोलहुआड बगही निवासी संतोष पांडेय,उमा पांडेय सहित 11 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। 25 मई 20 को सदर अस्पताल गोपालगंज के इमरजेंसी वार्ड में पुलिस पदाधिकारी के समक्ष दिए बयान में हिरामन बीन ने आरोप लगाया है कि 24 मई को अपने नाती सोनू कुमार के साथ भूदान में मिली जमीन के भिंडा पर गया तो मेरा जमीन जेसीबी से कोड़ा हुआ था।
उसी क्रम में उक्त लोग अपने हाथ में लाठी डंडा लिए आए और मेरे नाती के साथ गाली गलौज करते हुए लपड़ थपड़ से मारने लगे। जब मैं अपने नाती को बचाने गया तो उक्त लोग मुझे भी मारपीट कर घायल कर दिए। गांव वालों ने बीच-बचाव कर झगड़े को छुड़ाया एवं मुझे इलाज के लिए रेफ़रल अस्पताल कटेया लाए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगज रेफर कर दिया। वही पुलिस ने पीड़ित के दिए बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।