मतदान के दिन शरारती तत्वों ने लूट लिया था बूथ
पुलिस पर किया था पथराव, कई पुलिस कर्मी हुये थे चोटिल
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना के रामपुर में पैक्स चुनाव के क्रम में बूथ लूट व उपद्रवियों के खिलाफ प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है. जिसमें 10 नामजद सहित कुल 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गयी है. आपको बता दें चौथे चरण में हुए सिसवन प्रखंड के रामपुर बूथ संख्या 2 क, 2 ख, तथा 2 ग मध्य विद्यालय रामपुर में रविवार को पैक्स का मतदान चल रहा था तभी 1 बजे के करीब तक शांतिपूर्ण चल रहा था. जिसमें शिव जी यादव अध्यक्ष के मतदान अभिकर्ता के पक्ष में मुंन्ना यादव साधु यादव, सुरेंद्र यादव ने मिलकर जबरदस्ती वोट पोल कराना चाहे लेकिन मतदान दल कर्मी के रोकने पर गाँव मे जाकर अन्य लोगों को बुला लिया.तभी सैकड़ों असमाजिक तत्व के लोगों को लेकर बूथ पर पहुंच हथियार के बल पर मत पेटी को लूट कर बक्सा में पानी डाल दिया. जिसपर मतदान के पीठासीन पदाधिकारी व वरीय पदाधिकारी के संबंधित बूथ पर पड़े मत को कैंसिल कर दिया गया. सिसवन बीडीओ ने बताया कि पीठासीन पदाधिकारी 2 ग के दिनेश्वर कुमार बरनवाल, सहायक शिक्षक कपिलदेव प्रसाद बरनवाल द्वारा एमएच नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. इसमें गवाह में पीठासीन पदाधिकारी 2 ख के प्रमोद कुमार शुक्ल, सहायक शिक्षक कुबेरनाथ शुक्ल, पीठासीन पदाधिकारी 2 क के दिनेश मांझी, सहायक शिक्षक दीनानाथ शामिल है. इस मामले में एमएच नगर पुलिस मामले को दर्ज कर अभियुक्तों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है.