गोपालगंज: गत बुधवार को श्रीपुर ओपी क्षेत्र के मिश्र बतरहां बाजार में एक ट्रक से कुचलकर हुई महिला के मौत की प्राथमिकी थाने में दर्ज कर ली गई है. जिसमें अज्ञात ट्रक चालक को नामजद किया गया है. साथ ही पुलिस द्वाराजप्त किए गए ट्रक को थाना लाया गया. प्राथमिकी मृतका थाना क्षेत्र के सेमरबारी गांव के निवासी बैरिस्टर सिंह की पत्नी 32 वर्षीय उर्मिला देवी उर्फ गुड़िया देबी का देवर हरेंद्र सिंह ने दर्ज कराया है. अपने द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी में हरेंद्र सिंह ने बताया है कि बंसी बतरहाँ बाजार की तरफ से तेज गति से आ रहे एक बालू लदा ट्रक ने मेरी भाभी को कुचल डाला. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था. उक्त घटना में हमें भी चोटे आई. घटना की सूचना पर लोंगो की उमड़ी भीड़ ने घँटों सड़क को जाम रखा. जहां हथुआ बिधायक राजेश कुमार सिंह कुशवाहा ने अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर प्रशासन के सहयोग से जाम हटवाया. इसके बाद आवागमन शुरू हुआ. मौके पर पुर्व प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, हरिनंदन यादव, किशोरीशरण मिश्र उर्फ राजन बाबा, शिक्षक अरुण कुमार सिंह, बुलेट यादव, गोल्डेन कुमार मिश्र, रामायण सिंह, विकास कुमार, अमरजीत सिंह, अर्जुन प्रसाद के अलावे मीरगंज पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह, स्थानीय थानाध्यक्ष रामबाबू राम,भोरे थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह,श्रीपुर ओपी अध्यक्ष संजीत कुमार पुलिस बल मौजूद रहा।
गोपालगंज: सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में ट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन