परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना रोड में रेफरल अस्पताल के निकट एक जूते-चप्पल के थोक विक्रेता की दुकान में रविवार की रात करीब 11 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग इतनी भयावह थी कि करीब चार अग्निशामक और स्थानीय लोगों के तीन घंटा प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की लपटें देखते ही देखते आसपास की दुकानों में फैलने लगी। ऊपरी मंजिल में निवास करने वाले लोग बदहवास होकर मकान छोड़कर बाहर निकल गए। वहीं अगल-बगल के मकान को भी खाली करा लिया गया। काफी प्रयास के बाद भी जूते के दुकान मे जलने से कुछ भी नहीं बचाया जा सका। यह दुकान सिवान के पिंटू कुमार की है। वहीं आसपास की तीन अन्य दुकानें भी इस अगलगी से प्रभावित हुई हैं। उनको भी क्षति पहुंचा है। बताते हैं कि दुकान से धुआं निकलता देख कुछ लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। सूचना मिलते ही मैरवा थाना से पुलिस भी वहां पहुंच गई और आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इसकी सूचना थाने को दी गई। मैरवा थाना में मौजूद छोटा अग्निशामक बुलाया गया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि छोटे अग्निशमन उसके आगे पस्त पड़ गया। फोन कर जीरादेई एवं सिवान से तीन और अग्निशामक मंगाया गया। चार अग्निशामक मिलकर करीब 3 घंटे में आग को बुझा सके। इस आगलगी मे दो लाख रुपये नकद के साथ लाखों रुपये के समान जलने की बात बताई जा रही है। बता दें कि 22 फरवरी 2014 को भी इसी भवन में आग लगी थी जिसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ था।
जूते चप्पल के थोक विक्रेता की दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति
विज्ञापन