बड़हरिया बाजार के शिवम प्रेस में लगी आग,10 लाख का नुकसान

0
aag

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड स्थित केनारा बैंक के सामने स्थित शिवम प्रेस में रविवार की देर रात में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. इस अगलगी की घटना में 10 लाख रुपये के अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. जब हाइ वोल्टेज के कारण बैटरी में आग लगी तो जोरों की आवाज होने लगी तो इर्दगिर्द के किरायेदारों ने इसकी सूचना पर बड़हरिया थाने को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एसआइ अमित वर्मा, एएसआइ शैलेश कुमार सिंह, एसआइ राजकुमार कश्यप आदि दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर पहले खुद आग बुझाने की की कोशिश की. लेकिन आग को बेकाबू देखते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सूचना पाने पर सीवान से फायर ब्रिगेड की दो-दो वाहन घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गये. लेकिन फायर ब्रिगेड के वाहनों के पहुंचने के पूर्व ही 80 फीसदी संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी. अग्निशामक ने आग पर काबू पाया. बाजारवासियों का कहना है कि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो अड़ोस-पड़ोस की दुकानों व रिहायशी घरों में भी आग ल सकती थी. थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा निवासी व शिवम प्रेस के संचालक संजय गिरि ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह रविवार की शाम को बिजली का कनेक्शन बैटरी से कर अपने घर चले गये, ताकि रातभर में बैटरी चार्ज हो जाय.

लेकिन हाइ वोल्टेज के कारण बैटरी में ही आग लग गयी. उन्होंने बताया कि कि उनकी दुकान में अगलगी की सूचना एएसआइ राजकुमार कश्यप व शैलेश सिंह ने सोमवार कि भोर में दी. उन्होंने बताया कि इस अगलगी में उनकि 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हुई है. संचालक संजय गिरि ने बताया कि प्रेस का इंसुरेंस कराया गया है, इंश्योरेंस कंपनी से अधिकारी आएंगे व उसकी जांच भी करेंगे. जांच के बाद जो प्रक्रिया करनी होगी, उसके तहत अपनी प्रक्रिया करेंगे.