परवेज अख्तर/सिवान : छपरा-सिवान रेलखंड के चांप ढाला के गेट नंबर 90 के समीप रविवार की शाम रेलवे ट्रेक पर आग की लपटों को देखकर अप मौर्यध्वज एक्सप्रेस के चालक ने गाड़ी को रोक दिया। चालक ने आनन फानन में इसकी सूचना गेट मैन व रेलवे के अधिकारियों को दी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह दलबल व अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद तुरंत अग्निशमन विभाग की गाड़ी को बुलाया गया और इसके बाद आग को बुझाया गया। इस दौरान अप ट्रैक पर 10 मिनट तक खड़ी रही। इसके बाद जब ट्रैक क्लियर हुआ तो गाड़ी का सिग्नल ओके कर अगली स्टेशन के लिए उसे बढ़ाया गया। मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि 90 नंबर ढाला के समीप ग्रामीणों द्वारा खेत के जंगलों में आग लगाया गया था, आग लगने के कारण उसकी लपटें रेलवे ट्रेक तक आ पहुंची थीं, इसी दौरान अप मौर्यध्वज एक्सप्रेस के चालक ने गाड़ी को कुछ दूर पहले ही रोक कर इसकी सूचना देते हुए गाड़ी को रोक दिया। सूचना पाकर सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और अग्निशमन की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस कारण ट्रेन दस मिनट तक अप ट्रैक पर खड़ी रही।
रेलवे ट्रैक पर पहुंची आग की लपटें, अप मौर्यध्वज के चालक ने रोकी ट्रेन
विज्ञापन