परवेज अख्तर/सीवान:- गुठनी के बलुआ गांव में आग लगने से मकान की वेसमेन्ट में खड़े चारपहिया वाहन सहित खाद्यान्न सामग्री जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक बलुआ गांव के गोवर्धन मद्देशिया के नवनिर्मित मकान के वेसमेन्ट में अचानक आग लग जाने से वेसमेन्ट में रखे मारुति कम्पनी के चार पहिया ओमनी गाड़ी सहित कुछ खाद्यान्न का चावल, गेहू सहित कई अन्य सामान जलकर राख हो गया है।
मालूम हो कि लॉक डाउन में कपड़े संबंधित दुकान बंद है जिसके वजह मकान मालिक सह दुकानदार घर था। बुधवार की सुबह करीब 9 बजे के आसपास मकान से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। आस-पास के लोग इसकी सूचना मकान मालिक सह दुकानदार को दी और आग बुझाने में जुट गये। ग्रामीणों के काफी मशक्कत करने के बाद दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। लेकिन मकान की वेसमेन्ट में रखे चारपहिया वाहन सहित कुछ खाद्य सामग्री जलकर राख हो गया था। आग की सूचना स्थानीय थाना सहित दमकल कर्मियों को दिया गया था लेकिन दमकल के पहुचने से पहले ही ग्रामीणों द्वारा आग बुझ गया था।