सिवान  के चांप ढाला के समीप सड़क निर्माण कंपनी के प्लांट में लगी आग, 10 लाख की संपत्ति जली

0

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के सराय ओपी क्षेत्र के छपरा-सिवान मुख्य पथ पर चांप ढाला समीप स्थित एक सड़क निर्माण कंपनी के प्लांट में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग की लपटों व काला धुआं देख प्लांट में मौजूद मजदूरों में सनसनी फैल गई। मजदूरों ने शोर मचाते हुए प्लांट के मैनेजर को सूचित किया। इसके बाद अग्निशमन विभाग को फोन कर घटना की सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग के आने में देर होते देख आसपास के लोगों के साथ मजदूर आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते 10 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग की तेज लपटों को देख मजदूर व लोग इधर उधर भागने लगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस कारण एनएच पर कुछ देर के लिए आवागमन ठप हो गया। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आसपास के थानों में मौजूद अन्य छोटी गाड़ियों को भी मौके पर मंगवा लिया और आठ दमकल की मदद से आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रथम ²ष्टया में घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया। प्लांट के मुंशी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि इस अगलगी में आठ मोटर, 24 ड्रम जिसमें करीब पांच हजार लीटर तेल थे सभी जलकर राख हो गए। कंपनी को लगभग 10 लाख की संपत्ति जल गई। करीब 10 लाख से अधिक संपत्ति जलकर राख हुई है। इसकी सूचना प्लांट मालिक छाता निवासी फखरे आलम को दी गई। समाचार प्रेषण तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। कंपनी द्वारा सराय ओपी को कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।