सिवान के महादेवा में दो दुकानों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

0
  • मध्य रात्रि तक एक बजे आग लगी की हुई घटना
  • दुकान के अंदर सोए थे दो व्यक्ति, राहगीरों ने निकाला बाहर

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महादेवा ओपी क्षेत्र के बिंदुसार शिव मंदिर के समीप स्थित दो दुकानों में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग उस समय लगी, जब दुकान के अंदर दो व्यक्ति गहरी नींद में सो रहे थे. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिंदुसार शिव मंदिर के समीप दो दुकान थी. जिसमें एक मिठाई की दुकान थी. जबकि दूसरा गुमटी था. शनिवार की मध्यरात्रि तकरीबन एक बजे दोनों दुकान में अचानक आग लगी और धू-धू कर जलने लगा. यह देख उस रोड से आने जाने वाले राहगीर भयभीत हो गए. वे अपना अपना वाहन रोक देखने लगे. तब तक किसी की नजर उस में सोए दो व्यक्ति पर पड़ी. जिसके बाद राहगीरों ने दोनों व्यक्ति को खींचकर बाहर निकाला और हल्ला करना शुरू कर दिया. मध्य रात्रि अचानक शोरगुल होने लगी तो ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग पर काबू पाने के लिए मोटर व चापाकल चलाने लगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

aag lagi

जबकि दो घंटे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी की घटना के संबंध में दुकान मालिक लूटन सिंह ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शनिवार को दुकान बंद कर घर चले गए थे. मध्यरात्रि सूचना मिली कि दुकान में आग लगी है. जिसके बाद आकर देखा तो सब कुछ जल रहा था. अगलगी की घटना में नगद 12 हजार, गैस सिलेंडर, कपड़ा, बिछावना, पारचून का सामान, बैंक के पासबुक, चौकी, चार बेंच, मिठाई की काउंटर, गुमटी एवं अन्य सामान शामिल है. स्थानीय मुखिया आभा देवी ने पचरुखी सीओ को आग लगी की घटना से अवगत कराया.सीओ ने कहा कि स्थानीय थाना में एक सनहा दर्ज करा दें.