सिवान के पूजा पंडालों का अग्निशमन पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

0
nirikshan

✍️परवेज अख्तर/सिवान: अग्नि सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत अग्निशमन पदाधिकारी राजीव कुमार ने बुधवार को सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुर्गा पूजा पंडाल के सभी आयोजकों एवं पूजा समिति के सदस्यों से बिजली शार्ट सर्किट, आग से संबंधित किसी तरह की गड़बड़ी होने पर अग्निशमन विभाग को सूचित करने की बात कही, ताकि समय रहते जान-माल की क्षति एवं पूजा पंडाल की सुरक्षा की जा सके।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों का नंबर एवं नाम पंडाल के मुख्य दरवाजे के सामने मोटे अक्षरों में प्रदर्शित करें। पूजा स्थल के आसपास भीड़ वाले इलाके में बालू पानी भरी बाल्टी रखें। भीड़ के मद्देनजर निकास द्वार की संख्या अधिक रखें। कहा कि पंडाल के चारों तरफ चार से पांच मीटर खुला स्थान अवश्य रखें। हवन कुंड के पास एक हजार लीटर बड़े ड्रम पानी बाल्टी एवं मग के साथ अवश्य रखें। किसी भी स्थिति में बिजली तार को खुला न रखें। मौके पर अग्निक राजेश कुमार सिंह, अग्निक चालक सोनू कुमार, अग्निक चालक रमेश कुशवाह एवं गृह रक्षक राहुल बराई मौजूद थे।