नौतन में शराब कारोबार से जुड़े बदमाशों के बीच फायरिंग

0
bike sawar firing
  • गोलीबारी की घटना उस वक्त घटी जब कारोबारी कई बाइक पर बोरों में भरकर शराब की खेप यूपी से बिहार की सीमा में ला रहे थे
  • पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया है
  • शराब कारोबार को लेकर फायरिंग करने की हो रही चर्चा
  • 04 बजे सुबह की घटना ग्रामीणों द्वारा बतायी जा रही है
  • 03 बाइक पर बोरी में शराब लादकर ले जाया जा रहा था

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के तिवारी टोला-विश्रामपुर मार्ग पर शनिवार की सुबह शराब कारोबार से जुड़े बदमाशों के बीच आधा दर्जन राउंड फायरिंग हुई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। गनीमत रही कि फायरिंग की घटना में किसी को गोली नहीं लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना उस वक्त घटी जब कारोबारी कई बाइक पर बोरों में भरकर शराब की खेप यूपी से बिहार की सीमा में ला रहे थे। इसकी जानकारी मिलनेपर शराब की खेप छिनने को लेकर दूसरे गुट के कारोबारी उनका पीछा करने लगे। फिर क्या दोनों गुटो के बीच टकराव हो गया और फायरिंग शुरू हो गई। हालांकि इस घटना को लेकर लोगों में तरह- तरह की चर्चा है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह के चार बजे के करीब बाइक पर सवार एक गुट के कारोबारियों ने शराब लेकर जा रहे दूसरे गुट के कारोबारियों को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। अचानक सुबह में अंधाधुंध फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण अपने-अपने घरों से छिपकर देखने लगे। इस दौरान देखा कि कि यूपी के बंकुल पुल की ओर से तीन बाइक पर बोरी में शराब लादकर ले जाया जा रहा है। इन बाइकों के पीछे कई और बाइकें भी चल रही थीं। कुछ ही देर बाद बोरी लदी तीनों बाइक तेजी के साथ पूरब दिशा की ओर निकल गईं। ग्रामीणों के अनुसार बाइक पर लदी तीनों बोरियों में शराब भरकर ले जाया जा रहा था। छिनने के क्रम में दोनों गुट के शराब कारोबारियों के बीच गोलीबारी हुई थी। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि इस रास्ते से हमेशा ही शराब की बड़ी खेप ले जायी जाती है। साथ ही इस रास्ते में आपराधिक गतिविधियां भी खूब होती हैं। बाद में इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जमीन पर गिरा एक खोखा बरामद किया है। पुलिस फायरिंग की घटना की छानबीन में जुटी है। खबर लिखे जाने तक किसी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बंकुल घाट के महंत पर हुआ था हमला

04 जनवरी को बंकुल घाट के महंत व तिवारी टोला गांव के एक युवक पर शरारती तत्वों ने हमला किया था। इस हमले में दोनों को चोटें आयी थीं। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज को लेकर मठ के महंत त्यागी महाराज व अशोक यादव को पीएचसी में भर्ती कराया गया था। इस घटना में यूपी के 09 लोगों को नामजद व एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी थी।