परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी में रंगदारी को लेकर मारपीट करने तथा नगदी व मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है. इसको लेकर पीड़ितों ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस संबंध में पचलखी निवासी पीड़ित जय श्री यादव तथा खुदरा गांव निवासी सुरेंद्र पांडे ने बताया कि उनकी जमीन पचलखी मोड़ पर शिव मंदिर के समीप है. उक्त जमीन पर दोनों आदमी मिलकर अगस्त महीने के आखिर में निर्माण कार्य करवा रहे थे. इसी बीच 24 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे सुझाव गांव के आठ लोगों ने अन्य 40-50 लोगों के साथ मिलकर दोनों से रंगदारी मांगने लगे.
उनमें से एक ने कट्टे से फायर करते हुए कहा कि पहले से सूचना देने के बाद भी पांच धुर जमीन और पांच लाख रुपये नगदी रंगदारी दिये बिना कैसे निर्माण कार्य करा रहे हो. इसी के साथ सभी लोग मारपीट करते हुए 10 हजार रुपए नगद व एक मोबाइल फोन छीन लिये. इसके बाद सभी लोग भागकर शाम पांच बजे तक घर में खुद को छिपा कर रखा. उन्हें अभी भी अपनी जान माल का भय सता रहा है. इसको लेकर पीड़ित जयश्री यादव व सुरेंद्र पांडे ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.