परवेज अख्तर/सीवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद थाने में एक पक्ष द्वारा कराई गई प्राथमिकी को सुलह करने के लिए दूसरे पक्ष के कुछ लोगों द्वारा शनिवार की रात नौ बजे शनिवार की रात एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया हरि नारायण माली बताया जाता है। घटना के संबंध में घायल बघौना गांव निवासी इंद्रदेव सिंह के पुत्र पीयूष रंजन सिंह ने सिसवन थाने में दिए आवेदन दिया है, जिसमें उसने कहा है कि शुक्रवार की सुबह खेत में पटवन के बाद पाइप लेकर घर लौट रहा था तभी पहले से घात लगाए बघौना गांव निवासी हरिनारायण माली, मदन माली, पंकज माली, कबाड़ी माली ने लाठी डंडे से लैस होकर हमला बोल दिया और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इन लोगों से मेरा पूर्व से विवाद चल रहा है। मारपीट की घटना को देखने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आकर मेरी जान बचाई और मुझे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सिसवन ले गए। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज होने से नाराज इन लोगों ने शनिवार की देर रात करीब 9 बजे तीन चार की संख्या में आए लोगों ने मेरे दरवाजे पर फायरिंग की और केस उठाने की बात कहते हुए ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की बात कही। गोली चलने की सूचना पाकर सिसवन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां से उसने एक जिंदा गोली एवं एक खोखा बरामद किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त हरिनारायण माली को गिरफ्तार कर लिया। सिसवन थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पूर्व के विवाद को ले की फायरिंग, सनसनी
विज्ञापन