परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में सरयू नदी के तट पर बाढ़ निरोधी कार्य में लगे मजदूरों के कैंप पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की है. इस मामले में बाढ़ नियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता रफीउल होदा अंसारी ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात तीन चार अपराधी सरयू नदी के तट पर बन रहे ग्रेवियन कार्य में लगे मजदूरों के कैम्प के समीप पहुंचे व मजदूरों को डराने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की. मजदूरों ने मामले की जानकारी जेई दी को दी।
जेई ने घटना की लिखित शिकायत सिसवन थाने की पुलिस से की. कहा जा रहा है कि शनिवार की दोपहर तीन व्यक्ति निर्माण स्थल पर पहुंचे व भेंट करने के बाद ही काम करने को कहा. भयभीत मजदूरों ने काम रोक दिया. रविवार को बाढ़ नियंत्रण विभाग के एसडीओ विजय कृष्ण, सीओ इन्द्रवंश राय व सिसवन थाना प्रभारी अरविंद कुमार ग्यासपुर पहुंचे. तब वहां काम शुरू हो सका. मजदूरों की सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है।