पहले किया इनकार, फिर दिल्ली हवाईअड्डे से वापस लौटे लालू यादव अब एम्स में शुरू हुआ इलाज…..

0

पटना: रिम्स में तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उपचार कराने एम्स दिल्ली गए राजद सुप्रीमो लालू यादव को साथ बुधवार को बड़ा उलटफेर हुआ. पहले खबर आई कि एम्स ने लालू यादव का उपचार करने से मना कर दिया. जिसके बाद बुधवार दोपहर लालू यादव वापस रांची जाने के लिए दिल्ली एअरपोर्ट चले गये. हालाँकि इसी बीच अचानक से उन्हें फिर से एम्स में दाखिल करने की अनुमति मिलने की बात सामने आई. लालू यादव दिल्ली एयरपोर्ट से वापस लौटे और उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एम्स में लालू यादव को ले जाने के दौरान उनकी बेटी और राज्य सभा सदस्य मीसा भारती, मनोज झा, भोला यादव आदि कुछ अन्य निकटस्थ लोग मौजूद थे. लालू यादव को पहले एम्स ने दाखिल करने से इनकार की बात सामने आई थी. लेकिन कुछ घंटों में किन कारणों से एम्स से अपना निर्णय बदला यह स्पष्ट नहीं है।

रिम्स में लालू यादव की सेहत ज्यादा बिगड़ने पर मंगलवार को उन्हें बेहतर उपचार के लिए दिल्ली भेजने की अनुशंसा की गई थी. इस बीच जब बुधवार सुबह खबर आई कि एम्स में लालू यादव का उपचार नहीं होगा तो राजद नेताओं ने इस पर हैरानी जताई. राजद सुप्रीमो लालू यादव का एम्स दिल्ली में उपचार न करने के फैसले पर राजद ने केंद्र और बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. राजद ने कहा है कि यह लालू यादव को मारने की साजिश है. राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने कहा कि लालू यादव की सेहत ठीक नहीं होने के कारण उन्हें रांची के रिम्स से एम्स भेजा गया था लेकिन एम्स का लालू को वापस रिम्स भेजने का निर्णय हैरान करता है।

उन्होंने कहा कि रिम्स में लालू यादव की सेहत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें बेहतर उपचार के लिए दिल्ली भेजने की अनुशंसा की गई थी. इसके लिए रिम्स में मेडिकल बोर्ड बैठाकर उन्हें बेहतर उपचार की अनुशंसा की गई.लेकिन एम्स ने जिस तरीके से लालू यादव का उपचार करने से मना किया है वह हैरानी भरा निर्णय है. यह केंद्र और बिहार सरकार की लालू को मारने की साजिश है।

हालांकि इन आरोपों के बीच बुधवार को लालू यादव को एम्स में भर्ती कराया गया. गौरतलब है कि चारा घोटाले के एक मामले में पिछले महीने लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने सजा सुनाई थी. उन्हें रिम्स में उपचाररत रखा गया है।